माघ मेला क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में बोलते पुलिस आयुक्त रमित शर्मा।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मकर संक्रांति स्नान पर्व की तैयारियों को रेलवे और रोडवेज ने शुक्रवार को अंतिम रूप दे दिया। संक्रांति के अवसर पर रोडवेज द्वारा दिन भर में विभिन्न स्थानों से 2800 बसों के संचालन की तैयारी की गई है। उधर रेलवे प्रशासन रामबाग स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेन चलाएगा। वहीं प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम स्टेशन से भीड़ देखकर ही आवश्यकतानुसार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस बीच जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री भी रेलवे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जंक्शन पहुंचे।
रोडवेज की बात करें तो कुंभ मेला की तर्ज पर अस्थायी बस स्टेशन से भी बसें चलाई जाएंगी। कुल 2800 बसों का संचालन होगा, इनमें से 200 बसें रिजर्व रहेंगी। रेलवे स्टेशन के पास खुशरोबाग, पत्थर गिरिजा घर, नैनी लेप्रेशी मिशन चौराहा एवं झूंसी से भी बसों का संचालन होगा। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि माघ मेले के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।